उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट

खबर शेयर करें -

गर्मी से मिलेगी राहत : उत्तराखंड में आज ओलावृष्टि और झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट, पढ़ लें IMD का पूर्वानुमान mausam hawa

Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग ने पांच जिलों के लिए बारिश होने और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है.

IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 18 मई को प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेगा. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं प्रदेश के मैदानी जिलों में सुबह और शाम के समय 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है.

कैसा रहेगा तापमान ?

तापमान की बात करें तो आज देहरादून का अधिकतम तपमान 38°C और न्यूनतम 25°C दर्ज किया गया. वहीं हरिद्वार का अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम 24°C रहा. जबकि ऊधमसिंह नगर का अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम 23°C रहने की संभावना है. वहीं नैनीताल जिले का अधिकतम तापमान 24°C और न्यूनतम 18°C रह सकता है.

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव