

रानीखेत रोड में स्थित कांग्रेस कार्यालय सोमवार को सियासी अखाड़े में तब्दील हो गया. बता दें पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत और पुलिस आमने-सामने आ गए. विवाद इतना बढ़ा कि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा और कई कांग्रेस समर्थकों को हिरासत में लेना पड़ा.
कांग्रेस समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प
मामला उस वक्त गरमा गया जब कांग्रेस कार्यालय में घुसी पुलिस टीम ने कथित रूप से ताला तोड़कर प्रवेश किया. इस कार्रवाई से भड़के पूर्व विधायक रावत ने पुलिस से तीखी बहस की और आरोप लगाया कि प्रशासन जानबूझकर कांग्रेस की गतिविधियों में बाधा डाल रहा है. कांग्रेस समर्थकों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की. दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली.
पुलिस ने कांग्रेस समर्थकों को हिरासत में लिया
हंगामे के दौरान पुलिस ने पूर्व विधायक के कई समर्थकों को हिरासत में ले लय लिया है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी नोटिस के ताला तोड़ कर कार्यालय में घुस गए. पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने पुलिस की इस कार्रवाई को तानाशाही बताया है. पूर्व विधायक ने कहा कि प्रशासन भाजपा के इशारे पर कांग्रेस की आवाज दबाने की कोशिश कर रहा है.