

टीम इंडिया को एक के बाद एक बड़े झटके मिल रहे है। पहले रोहित शर्मा ने अचानक 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर सभी को चौंका दिया। जिसके बाद अब खबर है कि विराट कोहली भी इस फॉर्मेट को अलविदा कहने की तैयारी में हैं।
सूत्रों के मुताबिक रोहित के बाद अभ विराट कोहली ने भी बीसीसीआई को टेस्ट से संन्यास का इशारा कर दिया है। हालांकि बीसीसीआई (BCCI)के एक सीनियर अधिकारी ने उन्हें फिलहाल इस फैसले पर दोबारा सोचने की सलाह दी है।

Virat Kohli Test Retirement: रोहित के बाद कोहली भी संन्यास के लिए तैयार!
टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड टूर की तैयारियों में जुटी है। लेकिन रोहित के बाद अगर Virat Kohli भी टेस्ट से हटते हैं तो ये दौरा और मुश्किल हो सकता है। कोहली पहले ही टी20 फॉर्मेट से विदाई ले चुके हैं। अब उनके टेस्ट करियर पर भी सवालिया निशान लग चुका है। वनडे में तो वह अभी बने रहेंगे। लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में शायद जल्द ही वो आखिरी सलाम कर सकते हैं।
BGT में रहा फीका प्रदर्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट का बल्ला कुछ खास नहीं चला। उन्होंने पांच टेस्ट की नौ पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए। वो भी 23 की औसत से। पर्थ टेस्ट को छोड़ दें तो किसी भी मैच में वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उस सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-3 से हार झेलनी पड़ी थी।
किंग्सटन से सिडनी तक का सफर
कोहली ने जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। तब पहली पारी में वो सिर्फ 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाकर आउट हुए थे। अब तक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई सुनहरी यादें दी हैं। लेकिन उनका आखिरी टेस्ट जनवरी 2025 में सिडनी में शायद फैंस को मायूस कर गया। किंग कोहली ने पहली पारी में 17 और दूसरी में सिर्फ 6 रन।
IND vs ENG टेस्ट में नहीं दिखेंगे कोहली?
खबरों की माने तो कोहली इंग्लैंड के खिलाफ जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा नहीं होंगे। सिलेक्टर्स जल्द टीम का ऐलान कर सकते हैं। माना जा रहा है कि कोहली उस लिस्ट में नहीं होंगे। यही नहीं उनके संन्यास की घोषणा भी इसी दौरान हो सकती है।