उत्तराखण्ड

IPL 2025 : प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची MI, राजस्थान टूर्नामेंट से बाहर

खबर शेयर करें -
ipl-2025-mi-vs-rr-match

बीते दिन IPL 2025 में MIvsRR के बीच मैच खेला गया। मुंबई इंडियंस ने राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में वो कर दिखाया जो उन्होंने 2012 के बाद कभी नहीं किया था। और वो है जयपुर में जीत।

इस बार सिर्फ जीते नहीं बल्कि 100 रनों के बड़े मार्जिन से मुंबई ने राजस्थान को रौंदा। इस धमाकेदार जीत के साथ हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली एमआई टीम ने IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में पहला पायदान पर पहुंच गई है।

MI की लगातार छठी जीत

MIvsRR मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई ने 217 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया। रयान रिकेल्टन ने 61 और रोहित शर्मा ने 53 रनों की पारी से ठोस शुरुआत की। जिसके बाद सूर्या-हार्दिक की जोड़ी ने ना सिर्फ 48-48 रनों की पारी खेली। बल्कि राजस्थान के लिए मैच से बाहर निकलने के रास्ते भी बंद कर दिए।

217 रनों का टार्गेट

217 रन का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की हालत शुरुआत से ही खराब हो गई। दीपक चाहर ने वैभव सूर्यवंशी को दूसरी ही गेंद पर चलता कर दिया। वही सूर्यवंशी जिन्होंने पिछले ही मैच में 35 गेंदों में शतक ठोका था, इस बार शून्य पर आउट हो गए।

बोल्ट-कर्ण की जोड़ी बनी राजस्थान की बर्बादी की वजह

ट्रेंट बोल्ट ने पहले यशस्वी जायसवाल को क्लीन बोल्ड किया। फिर नितीश राणा को चलता किया। दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह ने रियान पराग और हेटमायर को लगातार गेंदों पर आउट कर राजस्थान की कमर तोड़ दी।

कर्ण शर्मा जिन्हें इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा गया था। उन्होंने आते ही तूफान मचा दिया। पहले ध्रुव जुरेल को ग्लव्स से छूती गेंद पर लपका और फिर 12वें ओवर में दो और विकेट चटका दिए।

जोफ्रा ने लड़ी आखिरी लड़ाई

जोफ्रा आर्चर ने जरूर 30 रन बनाए और कुछ बड़े शॉट्स लगाए। लेकिन बाकी टीम एक के बाद एक ढेर होती रही। आख़िरी विकेट भी बोल्ट ने लिया और राजस्थान की पूरी पारी 117 रनों पर सिमट गई।

राजस्थान टूर्नामेंट से बाहर, मुंबई टॉप पर

इस करारी हार के साथ राजस्थान रॉयल्स का IPL 2025 सफर खत्म हो गया। वहीं मुंबई इंडियंस की ये लगातार छठी जीत रही। जिससे उनका नेट रन रेट बढ़कर 1.274 हो गया। जो अब तक के टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव