

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रविवार को राम गंगा मेरा अभिमान गैरसैंण मेरा स्वाभिमान यात्रा के तहत ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार पर गैरसैंण की अनदेखी करने का आरोप लगाया.
कांग्रेस ने गैरसैंण में किया चक्काजाम
रविवार को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने गैरसैंण में चक्काजाम किया. साथ ही धामी सरकार पर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की अनदेखी का आरोप लगाया. इस दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
सरकार पर लगाया अनदेखी करने का आरोप
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने सरकार पर तंज कसा कि ‘धामी भैजी कख च तुम्हारी ग्रीष्मकालीन राजधानी’. बता दें कि कांग्रेस के इस प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, गणेश गोदियाल समेत तमाम नेता मौजूद रहे