उत्तराखण्ड

चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को दिखाई जाएगी रामायण और महाभारत, सीएम ने दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को दिखाई जाएगी रामायण और महाभारत

उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. बता दें इस साल चारधाम यात्रा का आगाज 30 अप्रैल से होने जा रहा है. यात्रा के शुरू होने से पहले सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया.

24 घंटे चालू रहे रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था

सीएम ने शुक्रवार को ऋषिकेश में चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप (यात्रा रजिस्ट्रेशन कार्यालय) का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा से पहले ट्रांजिट कैंप में रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था को 24 घंटे चालू रखा जाए. साथ ही ट्रांजिट कैंप में पुलिस, परिवहन, नगर निगम, स्वास्थ्य, जल, पर्यटन, विद्युत जैसे विभागों का संयुक्त हेल्पडेस्क सिंगल विंडो सिस्टम के रूप में बनाया जाए, जिससे लोगों को एक ही स्थान पर सारी सुविधाएं उपलब्ध हो.

ट्रैफिक व्यवस्था पर एक्शन प्लान बनाकर प्राथमिकता से होगा कार्य : CM

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रांजिट कैंप में श्रद्धालुओं के ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था हो. इसके साथ ही गर्मी से बचाव के लिए कूलर, साफ पानी, टीन शेड, कुर्सियों की व्यवस्था की जाए. सीएम ने कहा ट्रांजिट कैंप स्थित अस्पताल में सभी प्रकार की दवाइयों की व्यवस्था और चिकित्सकों की तैनाती की जाए. साथ ही भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष तौर पर एक्शन प्लान बनाकर प्राथमिकता से कार्य किया जाए.

ट्रांजिट कैंप में बिकेंगे उत्तराखंड के स्थानीय उत्पाद

सीएम ने अधिकारियों को ट्रजिट कैंप में स्थापित रिसेप्शन में चारधाम यात्रा प्रचार सामग्री उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा श्रद्धालुओं को चारधाम के साथ ही अन्य स्थलों के बारे में भी जानकारी दी जाए. सीएम ने ट्रांजिट परिसर में स्थापित खोया-पाया केन्द्र को संपूर्ण यात्रा मार्गो से समन्वय बनाने के भी निर्देश दिए. सीएम धामी ने कहा ट्रांज़िट कैंप परिसर में उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए अलग से स्थान हो.

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव