उत्तराखण्ड

Swaraj Engines Dividend: Mahindra की कंपनी हर शेयर पर दे रही भारी-भरकम Dividend, घर बैठे कमाई का मौका

खबर शेयर करें -
Mahindra swaraj-engines-dividend

आनंद महिंद्रा की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की सब्सिडियरी स्वराज इंजन्स लिमिटेड(Swaraj Engines Dividend) ने अपने इनवेस्टर्स को जबरदस्त खुशी दी है। कंपनी ने एक शेयर पर 104.50 रुपए के भारी-भरकम डिविडेंड का ऐलान किया है।जो उसकी अब तक की सबसे बड़ी डिविडेंड घोषणा है। यह डिविडेंड 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर पर मिलेगा। यानी 1045% का रिटर्न सीधे हाथ में आने वाला है।

Swaraj Engines Dividend का कब तक शेयर खरीदने पर मिलेगा डिविडेंड?

इस डिविडेंड का फायदा उठाने के लिए ज़रूरी है कि निवेशक रिकॉर्ड डेट से पहले कंपनी के शेयर अपने डीमैट अकाउंट में होल्ड करें। कंपनी ने 27 जून 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। यानी इस तारीख तक जिसने भी कंपनी के शेयर खरीदे होंगे। वही डिविडेंड पाने का हकदार होगा।

15 जुलाई को AGM में होगा फैसला

कंपनी की सालाना आम बैठक (AGM) 15 जुलाई 2025 को होने वाली है। जिसमें इस डिविडेंड प्रस्ताव पर औपचारिक मुहर लगेगी। मंजूरी मिलने के बाद यह मोटा रिटर्न पात्र शेयरधारकों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

हर साल देती आई है दमदार Dividend

स्वराज इंजन्स में M&M की 52.1% हिस्सेदारी है। ये कंपनी डीजल इंजन व उससे जुड़े पार्ट्स के निर्माण के कारोबार में एक्टिव है। डिविडेंड देने की बात करें तो स्वराज इंजन्स पहले भी हर साल शानदार रिटर्न देती रही है।

  • 2021 में- 69 रुपये प्रति शेयर
  • 2022 में- 80 रुपये
  • 2023 में- 92 रुपये
  • 2024 में- 95 रुपये का डिविडेंड

इस बार का 104.50 रुपए का डिविडेंड अब तक का सबसे ज़्यादा है। जो दर्शाता है कि कंपनी की फाइनेंशियल सेहत मज़बूत है और शेयरधारकों के लिए भरोसेमंद भी।

Disclaimer:- ये खबर सिर्फ जानकारी मात्र है। निवेश की सलाह नहीं। शेयर बाजार में जोखिम बना रहता है। इसलिए निवेश से पहले किसी वित्तीय सलाहकार की राय ज़रूर लें।

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव