उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- यहाँ SDM और नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान पकड़ी अवैध शराब,देखे वीडियो

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी,
जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल द्वारा महिला सुरक्षा के संबंध में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में, एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, एवं तहसीलदार लालकुआं कुलदीप पांडे द्वारा संयुक्त रूप से सायंकालीन निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण फतेहपुर-काठघरिया मार्ग के संवेदनशील स्थलों पर अवैध गतिविधियों की रोकथाम के उद्देश्य से किया गया।

videolink- https://youtu.be/zZlrgmWHBA4?si=ZOnJ8qbxC3w7PwRS

निरीक्षण के दौरान एक दुकानदार के पास से निम्नलिखित अवैध मदिरा बरामद हुई:

देशी अवैध शराब की 21 पाउच

21 पैकेट कंट्री मेड शराब

15 बोतल अंग्रेजी शराब

घटना स्थल पर आबकारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट को बुलाकर अवैध सामग्री को ज़ब्त किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।

प्रशासन आमजन से अपील करता है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।
O/C SDM Haldwani

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव