

उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से मैदान तक चटख धूप खिल रही है. जिससे तापमान भी लगातार बढ़ रहा है. देहरादून समेत अधिकांश क्षेत्रों में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने लगा है. हालांकि आने वाले मौसम का मिजाज बदलने वाला है.
उत्तराखंड में 7 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 7 अप्रैल को प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा. राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम तापमान 17°C रहने की संभावना है. जबकि नैनीताल में अधिकतम तापमान लगभग 24°C और न्यूनतम तापमान 18°C रहने की संभावना है.
8 अप्रैल से बिगड़ेगा उत्तराखंड में मौसम
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आने वाले दिनों में यानी 8 से 10 अप्रैल तक प्रदेशभर में मौसम बदला रहेगा. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ-साथ कुछ इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है.
