उत्तराखण्ड

Sarzameen Teaser Out: काजोल-पृथ्वी की फिल्म का टीजर जारी, जानें- कब होगी रिलीज,देखे वीडियो

खबर शेयर करें -

sarzameen-teaser-out-kajol-prithviraj-sukumaran-ibrahim-ali-khan-film

Sarzameen Teaser Out: मल्टी स्टारर फिल्म ‘सरज़मीन’ का मेकर्स ने आज फाइनली टीज़र रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में काजोल, इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में है। टीजर के साथ इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है।

‘सरज़मीन’ का टीजर हुआ जारी Sarzameen Teaser Out

मच अवेटेड फिल्मों में से एक सरजमीन की पहली झलक शेयर की जा चुकी है। टीजर से फिल्म काफी धांसू लग रही है। इस फिल्म में जहां पृथ्वीराज सुकुमारन एक सैनिक तो वहीं काजोल उनकी पत्नी का रोल अदा करती नजर आएंगी। इस फिल्म में सेफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान का इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है।

इसमें इब्राहिम और पृथ्वीराज आमने सामने होते है। इब्राहिम के बढ़ी हुई दाढी के साथ एंग्री यंग मैन के लुक ने सभी को हैरान कर दिया। मेकर्स ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, “सरज़मीन की सलामती से बढ़कर कुछ नहीं।”

https://www.instagram.com/reel/DLjgH4YvNvU/?igsh=M2R4N2t2cWs3a3Bz

https://www.instagram.com/reel/DLjgH4YvNvU/?igsh=M2R4N2t2cWs3a3Bz

सरजमीन के टीजर को मिला शानदार रिस्पॉन्स

फिल्म के टीजर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक ने लिखा, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह खूबसूरत फ़िल्म रिलीज़ होने जा रही है यह दिन की सबसे अच्छी खबर थी।” तो वहीं दूसरे ने लिखा, “सिनेमाघर क्यों नहीं? थिएटर मटेरियल जैसा लग रहा है।”

कब और कहां दस्तक देगी ‘सरज़मीन’?

बता दें कि सरजमीन के टीजर के साथ इस फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है। बता दें कि कि फिल्म 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। इसका निर्देशन अभिनेता बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी के द्वारा किया गया है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव