उत्तराखण्ड

IPL 2025: LSG की करारी हार के बाद Rishabh Pant पर बरसे संजीव गोयनका? केएल राहुल जैसा सीन दोहराया

खबर शेयर करें -
Sanjiv-Goenkas-Scold-Rishabh-Pant-after-LSGs-loss-to-DC

बीते दिन मंगलवार को IPL 2025 के 13वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) और पंजाब किंग्स आमने-सामने थी। जहां पर लखनऊ को अपने ही होम ग्राउंड पर पंजाब से करारी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम बोर्ड पर केवल 171 रन ही लगा सकी। जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने इस लक्ष्य को महज 16.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान में आसानी से हासिल कर लिया। पंजाब किंग्स की ये इस सीजन की दूसरी जीत है। जबकि लखनऊ को एक और बार हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद संजीव गोयनका Rishabh Pant पर बरसते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर दोनों के रिएक्शन वायरल हो रहे हैं।

लखनऊ की करारी हार के बाद Rishabh Pant पर बरसे संजीव गोयनका?

हर बार की तरह एक बार फिर हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका कप्तान ऋषभ पंत के साथ मैदान पर खड़े नजर आए। लेकिन उनका एक्सप्रेशन कुछ अलग ही कहानी बयां कर रहा था। मानो वो ऋषभ पंत को इस हार के लिए डांट रहे हो। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में गोयनका पंत से नाराज नजर आ रहे हैं। वो पंत को कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं पंत सिर झुकाए खड़े हैं। बता दें कि इससे पहले भी ऐसा ही एक सीन केएल राहुल के साथ भी देखा गया था। बीते साल जब राहुल LSG टीम के कप्तान थे और गोयनका उनसे ड्रेसिंग रूम में बात कर रहे थे।

ऋषभ पंत की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय

ऋषभ पंत की बात करें तो वो फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे है। जो की टीम के लिए चिंता का विषय बन गई है। पंजाब किंग्स के खिलाफ वो केवल दो रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले उन्होंने सीजन के पहले मैच में 15 रन बनाए थे। जबकि दूसरे मुकाबले में खाता भी नहीं खोल सके थे। 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली में खरीदे गए पंत से जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन अब तक वो उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं।

कैसा रहा LSG का सफर?

लखनऊ सुपर जायंट्स के इस सीजन के सफर की बात करें तो टीम ने अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था। जहां वो जीता हुआ मैच एक विकेट से हार गए थे। दूसरे मुकाबले में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया था। लेकिन तीसरे मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

अब टीम का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा जो लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि ऋषभ पंत और उनकी टीम इस हार से सबक लेकर वापसी कर पाती है या नहीं।

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव