उत्तराखण्ड

हल्द्वानी -विवाहिता बहन के घर जाने की बात कहकर घर से निकली, हुई लापता, ढूढने में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- बहन के घर जाने की बात कहकर घर से निकली एक विवाहिता लापता हो गई। नवाबी रोड निवासी 35 वर्षीय नेहा उप्रेती बुधवार सुबह घर निकली थी। परिजनों के उसे तलाशने पर कोई सुराग नहीं मिला।परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर उसे खोजने की गुहार लगाई है। बताया कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार, तहरीर में बताया गया है कि नेहा मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे बहन के घर जाने की बात कहकर घर से निकली थीं, लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला। आखिरकार, परिवार ने हल्द्वानी थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।गुमशुदगी दर्ज में बताया गया है कि लापता नेहा उप्रेती की हाइट करीब 5 फीट 2 इंच है। वह ऑरेंज कलर का सूट और बैगनी रंग का दुपट्टा पहने हुई थीं। उनके पैरों में चप्पल थी और हाथ में एक कपड़े का थैला था।परिवार और पुलिस तलाश में जुटी हुई है। नेहा की आखिरी लोकेशन रामलीला मैदान के आस-पास बताई जा रही है। अगर किसी को भी उनके बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो कृपया नीचे दिए गए नंबरों पर तुरंत सूचित करें:- 9927440256, 9410775748..

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव