उत्तराखण्ड

नशे पर पुलिस का प्रहार : रुद्रपुर से बरामद हुई 80 लाख की 262 ग्राम हेरोइन

खबर शेयर करें -

NEWS UPDATE

उधम सिंह नगर के रुद्रपुर से 80 लाख की 262 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. पुलिस के अनुसार आरोपी उत्तर प्रदेश से बड़ी खेप लेकर रुद्रपुर आये थे. जिसे आरोपी शहर में ही सप्लाई करने की फिराक में थे. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया.

रुद्रपुर से बरामद हुई 80 लाख की हेरोइन

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती देर शाम पुलिस की टीम किच्छा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाये हुए थी. चेकिंग के दौरान आजाद नगर में शिव मंदर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. शक होने पर पुलिस ने शख्स को रोककर तलाशी ली. इस दौरान आरोपी के पास से 262 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई है

आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट में केस दर्ज

आरोपी की पहचान बाबू निवासी रायनवादा जिला बरेली के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो नशे की खेप बरेली के शाहबुद्दीन से लेकर किच्छा में सप्लाई करने के लिए आया था. पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव