उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में बदला मौसम, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, सावधान रहें

खबर शेयर करें -
mausam update

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए भरी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों के लिए बर्फबारी की संभावना जताई है.

IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 27 फरवरी को उत्तराखंड के सभी जिलों में भारी बारिश हो सकती है. जिसके लिए मौसम वैज्ञानिकों ने येलो अलर्ट जारी किया है. उधमसिंह नगर जिले को छोड़कर सभी जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि के आसार हैं. इसके साथ ही 2800 मीटर से ऊंचाई वाले पर्वतीय चोटियों में बर्फबारी की संभावना है.

28 फरवरी को इन जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 28 फरवरी को भी कई जिलों में मौसम बिगड़ा रहेगा. मौसम निदेशक ने शुक्रवार के लिए चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के लिए बारिश और बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया है. बता दें उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है, जिसके चलते तापमान में भी वृद्धि हुई है. लेकिन इन दिनों मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव