उत्तराखण्ड

हल्द्वानी- बीकॉम छात्र की मौत मामले में अज्ञात डंपर चालक पर मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी न्यूज़– चार दिन पहले वनभूलपुरा थानाक्षेत्र में डंपर की चपेट में आने हुई बीकॉम के छात्र की मौत मामले में अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक के पिता प्रेम चंद्र जोशी ने वनभूलपुरा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 22 फरवरी को उनका बेटा करन जोशी अपने दोस्त के साथ बुलेट पर हल्दूचौड़ से किसी काम से हल्द्वानी आया था।

वापसी के दौरान आंवला गेट चौकी के पास दोनों दोस्त सड़क के बीचों-बीच खड़े डंपर से जा टकराए। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एसटीएच में भर्ती कराया गया। जहां सोमवार को उपचार के दौरान करन की मौत हो गई थी। अब मृतक के पिता ने डंपर चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

वही एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि मामले में अज्ञात डंपर चालक पर लापरवाही बरतने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव