Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 25 फरवरी को एक बार फिर उत्तराखंड में बारिश होने की संभावना है। हालांकि आज प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा।
23 फरवरी को उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम ? (How will the weather be in Uttarakhand on 23 February)
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को उत्तराखंड में मौसम साफ बना रहेगा। वैज्ञानिकों की माने तो राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहेगा।
उत्तराखंड में 25 फरवरी से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग की माने तब 25 फरवरी यानी दो दिन बाद उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है। बता दें पिछले दिनों हुई बारिश से सुबह और शाम के वक्त ठंड है। जबकि दिन के समय तापमान ने बढ़ोतरी हुई