उत्तराखण्ड

मामी ने फोन पर बात करनी बंद की तो ममेरे भाई को…….

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। रिश्ते की मामी ने फोन पर बातें करना बंद की तो बनभूलपुरा निवासी भांजा ममेरे भाई को लेकर फरार हो गया। अब मामी ने भाले के खिलाफ उसके बेटे को लेकर बिना अनुमति के पफरार होने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। इंद्रनगर, बनभूलपुरा निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रिश्ते में उसका भांजा लगने वाले युवक से वह फोन पर बात करती है। लेकिन पिछले कुछ समय से उसने भांजे से बातें करना बंद कर दिया है। जिस कारण वह गुस्से में है। महिला ने आरोप लगाया कि उसका भांजा अब्दुल एक फरवरी की शाम को पांच साल के बेटे को लेकर फरार हो गया है। भांजे से फोन पर बात की तो उसने थोड़ी देर में आ जाने की बात कही। लेकिन देर रात तक भांजा उसके बेटे को लेकर घर नहीं पहुंचा। महिला को शक है कि कहीं उसके बेटे के साथ कोई अनहोनी न हो। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर बहला फुसलाकर उसके बेटे को ले जाने के आरोप में भांजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव