उत्तराखण्ड

सीएम धामी ने लोहड़ी पर्व पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

खबर शेयर करें -

CM DHAMI

आज यानी की 13 जनवरी 2025 को लोहड़ी का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज लोहड़ी पर प्रदेशवासियों को विशेषकर पंजाबी समुदाय को ’लोहड़ी’ पर्व की बधाई दी है.

मुख्यमंत्री धामी ने अपने संदेश में कहा कि हमारे पर्व हम सभी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करते हैं. सभी पर्व और त्यौहारों को परस्पर सहयोग और आपसी सद्भाव से मनाने की हमारी परम्परा रही है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपसी भाईचारे और सद्भाव का यह पर्व हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए. बता दें लोहड़ी का सांस्कृतिक महत्व है, क्योंकि यह पर्व एकजुटता की शक्ति के रूप में कार्य करता है. लोहड़ी पर्व भारत में सबसे ज्यादा मनाए जाने वाले त्योहारों में से एक है.

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव