उत्तराखण्ड

आज उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के आसार, यहां जानें आपके शहर के मौसम का हाल

खबर शेयर करें -
mausam ki jankari उत्तराखंड में मौसम, देहरादून में बारिश

उत्तराखंड में बीते कई दिनों से लोगों को सूखी ठंड परेशान कर रही थी। लेकिन आज मौसम करवट लेगा और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इसके साथ ही कई इलाकों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने देहरादून समेत प्रदेश के सात जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।

आज उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के आसार

प्रदेश में आज मौसम का मिजाज बदल सकता है और पहाड़ों से लेकर मैदानों तक तेज गर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। प्रदेश के सात जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश के तीन हजार मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज बर्फबारी हो सकती है।

जानें आपके शहर के मौसम का हाल

मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के सात जिलों टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, देहरादून नैनीताल, चम्पावत और ऊधमसिंह नगर में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में कोहरे से भी राहत मिल सकती है।

मौसम बदलने से पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम में बदलाव आने से मैदानी इलाकों में बारिश होने और पहाड़ों पर बर्फबारी होने से कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं। आज और कल प्रदेश में मौसम बदला रहेगा। 12 जनवरी को भी उत्तराखड में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि निचले इलाकों में बारिश के आसार हैं।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव