रूद्रपुर- कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा ने चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है। उन्होनें शुक्रवार शाम को रविन्द्र नगर, दरियानगर, श्याम टाकीज रोड में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी बबलू सागर के साथ घर घर जनसंपर्क किया और शनिवार सुबह वार्ड नं 7 आजादनगर क्षेत्र में पार्षद प्रत्याशी शक्ति ठाकुर के साथ घर-घर जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। गाजे बाजों के साथ जनसंपर्क पर निकले मोहन खेड़ा का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान मोहन खेड़ा ने कहा कि जनता इस बार भाजपा के बहकावे में नहीं आयेगी। जनता ने ठान लिया है कि इस चुनाव में धनबल और बाहुल का प्रयोग करने वालों को सबक सिखाया जायेगा। उन्होनें कहा कि भाजपा के दो-दो मेयरों का निराशा जनक कार्यकाल शहर की जनता अच्छी तरह देख चुकी है। इन्होंने सिर्फ अपना खजाना भरने का काम किया है। उन्होंने कहा कि गरीब बस्तियों के लिए मिलने वाला पैसा पूंजीपतियों की कालोनियों में लगाने वालों को सबक सिखाने का वक्ता आ गया है। मेयर प्रत्याशी ने कहा कि वार्डों में आज सड़कों नालियों की खस्ता हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा ने बीते दस सालों में क्या किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरे प्रदेश को लूटने का काम कर रहे हैं तो दूसरी तरफ भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने रूद्रपुर में खुली लूट खसोट मचा रखी है। नजूल भूमि का मुद्दा दशकों बाद भी हल नहीं हो पाया है, शहर में पार्किंग की पुख्ता व्यवस्था नहीं होने से हर तरफ जाम ही जाम नजर आता है। जलभराव का कोई स्थाई समाधान इतने वर्षों में नहीं निकाला गया है, हर साल गरीबों और व्यापारियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।
खेड़ा ने कहा कि जनता ने आशीर्वाद दिया तो शहर की ज्वलंत समस्याओं से निजात दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंकी जायेगी। हर गरीब को उसका हक दिलाने के लिए वह तत्पर रहेंगे। जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा और महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए भाजपा को सबक सिखाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करीन में भारी अंतर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जमीन से जुड़े कर्मठ प्रत्याशी को मैदान में उतारा है, ंकांग्रेस की जीत से रूद्रपुर में विकास का नया मार्ग प्रशस्त होगा। इस दौरान जनसंपर्क में महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा, सौरभ चिलाना, सुनील जंडवानी, मोनिका ढाली, योगेश चौहान, गोपाल यादव, सुनील राठौर,अमल साना, सतीश कुमार, नवीन पंत, मोनिका ढाली समेत सैकड़ों कांग्रेसी थे