उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में बदला मौसम, IMD ने जारी किया दो जिलों के लिए अलर्ट, पढ़ लें अपडेट

खबर शेयर करें -

mausam uttarakhand weather

उत्तराखंड में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों ने दो जिलों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में वाहन चालकों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की हिदायत दी है.

IMD ने जारी किया दो जिलों के लिए अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज (31 दिसम्बर) हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं राजधानी देहरादून के कुछ इलाकों में भी कोहरा छाया रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो चार जनवरी तक मौसम साफ रहने का अनुमान है.

बीते दिन के तापमान पर डालें नजर

सोमवार को मौसम के आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून का अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री रहा. वहीं पंतनगर का अधिकतम तापमान 15.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि नई टिहरी का अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Ad Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव