उत्तराखण्ड

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की सुरंग में बड़ा हादसा, मजदूरों पर गिरा मलबा, एक की मौत

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग-रेलवे-लाइन

प्रतीकात्मक तस्वीर

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की सुंरग में बड़ा हादसा हो गया। रेलवे लाइन की घोलतीर सुरंग में काम करने के दौरान मजदूरों के ऊपर मलबा गिर गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की सुरंग में बड़ा हादसा

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की घोलतीर सुरंग में काम रहे दो मजदूरों के ऊपर मलबा गिर गया। मलबा गिरने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों मजदूरों के ऊपर कमजोर चट्टान (लूज राॅक) का मलबा गिरा था।

कमजोर चट्टान का मलबा गिरने से हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुतबाकि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की घोलतीर सुरंग में काम चल रहा था। हर रोज की तरह बुधवार को भी कार्यदायी कंपनी मेघा इंजीनियरिंग के मजदूर घोलतीर सुरंग में कई जगहों पर काम कर रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब नौ बजे एक स्थान पर सुरंग में चट्टान का मलबा दो मजदूरों के ऊपर गिर गया।

जिसमें श्याम लाल मरांडी (40) पुत्र बुद्धिराम निवासी धनबाग झारखंड और दीपचंद (23) पुत्र गोपाल निवासी शहडोल मध्यप्रदेश दब गए। साथ काम कर रहे अन्य मजदूरों ने दोनों को बाहर निकाला। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन श्याम लाल की अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि दूसरे घायल मजदूर दीपचंद का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव