उत्तराखंड में सोमवार से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पिछले दो दिनों से बारिश और बर्फबारी के बाद आज प्रदेश में अधिकांश हिस्सों में आंशिक बदल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने 25 और 26 दिसम्बर के लिए पाला गिरने का अलर्ट जारी किया है.
28 तारीख तक उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज प्रदेश में आंशिक बादल छाए रहेंगे. हालांकि दोपहर में मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों ने आज और कल पाला गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि शुक्रवार और शनिवार को 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है. जिससे मैदानी इलाकों में भी शीतलहर से ठंड बढ़ जाएगी.
चारों धामों बर्फ से लकदक
बता दें केदारनाथ धाम में न्यूनतम तापमान माइनस 13 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान माइनस 8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं गंगोत्री में न्यूनतम तापमान माइनस 20.6 और अधिकतम माइनस 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि यमुनोत्री में न्यूनतम तापमान माइनस 8.9 और अधिकतम तापमान माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.
बर्फबारी के चलते निर्माण कार्य ठप
चारधाम के साथ ही गंगोत्री और यमुनोत्री के प्रवास स्थल भी बर्फ से लकदक हैं. बारिश और बर्फबारी से पूरे उत्तराखंड में शीत लहर चल रही है. बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में दो फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है. बर्फबारी के कारण पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते दोनों ही धामों में निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप हो गए हैं