उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 10 जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट  

खबर शेयर करें -

 

mausam weather uttarakhand

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं। प्रदेश के पर्वतीय इलाकों के साथ ही मैदानी इलाकों में फिर ठंड बढ़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड

प्रदेश के पर्वतीय जिलों के साथ ही मैदानी इलाकों में फिर ठंड बढ़ने का मौसम वैज्ञानिकों ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में पाला गिरने की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

21 दिसंबर के बाद मौसम रहेगा शुष्क

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 21 दिसंबर के बाद प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा। लेकिन दिसंबर महीने के अंत में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक दिसंबर के आखिरी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा।

दिसंबर अंत में हो सकती है बारिश और बर्फबारी

पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते दिसंबर महीने के अंत में पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश की संभावना है। बात करें शुक्रवार को दून का अधिकतम तापमान की तो ये सामान्य से दो डिग्री इजाफे के साथ 23.4 रहा। जबकि न्यूनतम तापमान एक डिग्री की कमी के साथ 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

Ad
News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव