उत्तराखण्ड

वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए CM ने दिए पॉलिसी तैयार करने के निर्देश, चार सप्ताह का दिया अल्टीमेटम

खबर शेयर करें -

 

cm dhami news

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते बुधवार को सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली. उत्तराखंड निवेश और आधारभूत संरचना विकास बोर्ड (UIIDB) की बैठक में सीएम धामी ने उत्तराखंड में वेडिंग डेस्टिनेशन विकसित करने के लिए पॉलिसी तैयार करने के निर्देश दिए.

वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए जल्द हो पॉलिसी तैयार : CM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अधिकारी चार सप्ताह के भीतर वेडिंग डेस्टिनेशन विकसित करने के लिए पॉलिसी तैयार करें. इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून एयरपोर्ट पर विमानों की नाइट लैंडिंग की व्यवस्था में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया.

शारदा कॉरिडोर के विकास कार्य को दी जाए प्राथमिकता : CM

सीएम धामी ने कहा हमारी सरकार विरासत के साथ ही विकास के मॉडल को आधार मानते हुए आगामी 25 साल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है. बैठक में सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर और शारदा कॉरिडोर के विकास कार्य को प्राथमिकता दी जाए.

जनप्रतिनिधियों और स्टेकहोल्डर्स के सुझावों को किया जाएगा शामिल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ही प्रस्तावित नॉलेज सिटी का निर्माण चरणबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा सीएम धामी ने परियोजनाओं को जनप्रतिनिधियों और स्टेकहोल्डर्स के सुझावों को शामिल कर पारदर्शिता और सहभागिता के साथ आगे बढ़ने के लिए निर्देशित किया.

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव