कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के आवास के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं. कांग्रेस के कहा कि स्कूलों में शिक्षा और अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है. लेकिन सरकार इस ओर ध्यान ही नहीं दे रही है.
कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, और अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या भी पर्याप्त नहीं है. विधायक ने कैबिनेट मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे इन गंभीर मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और समय मांगने पर भी उनसे मुलाकात नहीं हो पाती