उत्तराखण्ड

सड़क हादसे में घायल हुई छात्रा ने तोड़ा दम, तेज रफ़्तार बस से हुई थी टक्कर

खबर शेयर करें -

 

DEAD BODY

देहरादून में बस से हुई टक्कर में घायल हुई इंजीनियरिंग की छात्रा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के बाद से छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

तेज रफ़्तार बस से हुई थी छात्रा की टक्कर

बता दें प्रियंका (20) पुत्री अंकुश मूल निवासी महाराष्ट्र ग्राफिक एरा से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी. गुरुवार शाम को कॉलेज से लौटते हुए सड़क क्रॉस कर रही छात्रा को तेज रफ़्तार बस ने टक्कर मार दी. हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई.

सड़क हादसे में घायल हुई छात्रा ने तोड़ा दम

छात्रा को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां छात्रा ने दम तोड़ दिया. बेटी की मौत के बाद से छात्रा के परिजनों में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने मृतका के शव का अपने पैतृक गांवमें ही अंतिम संस्कार किया

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव