देहरादून स्थित एसडीसी फाउंडेशन द्वारा संचालित प्लास्टिक बैंक प्रोजेक्ट के पहले वर्ष के अवसर पर मेहुवाला में स्थित फाउंडेशन के प्लास्टिक वेस्ट सेग्रीगेशन एवं लर्निंग सेंटर मे प्लास्टिक कचरा प्रबंधन और जागरूकता पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य प्लास्टिक कचरे के प्रभावी प्रबंधन, पर्यावरणीय समस्याओं को समझने और समाधान के उपायों पर चर्चा करना था.
प्लास्टिक कचरा प्रबंधन और जागरूकता पर कार्यक्रम
कार्यक्रम में उत्तराखंड और देहरादून में प्लास्टिक के क्षेत्र में काम करने वाले सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया. सीएसआईआर-आईआईपी के डॉक्टर सनत कुमार ने प्लास्टिक बैंक प्रोजेक्ट के माध्यम से प्लास्टिक टू डीजल लैब प्रोजेक्ट के संचालन पर जानकारी साझा की. जबकि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डॉक्टर अंकुर कंसल ने प्लास्टिक के पर्यावरणीय दुष्प्रभावों पर अपने विचार रखे और एसडीसी फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की.
प्लास्टिक बैंक प्रोजेक्ट के बारे में साझा की जानकारी
एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार किया. इसके साथ ही प्लास्टिक बैंक प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी साझा की और इसके सफल क्रियान्वयन एवं सामाजिक और पर्यावरणीय लाभों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य सामूहिक तौर से उत्तराखंड में स्वच्छ और सतत विकास की दिशा में कदम बढ़ाना है