देहरादून में एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। धर्मपुर स्थित एलआईसी बिल्डिंग के पास एक कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून के धर्मपुर में स्थित एलआईसी बिल्डिंग के पास एक कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में किन्नर सहित दो की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि घटना रविवार सुबह तड़के की है। सुबह छह बजे एक कार रिस्पना पुल से घंटाघर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान ये हादसा हो गया। एलआईसी बिल्डिंग के पास कार एक पेड़ से टकरा गई। बताया जा रहा है कि कार में दो लोग सवार थे। दोनों की इस दुर्घटना में मौत हो गई है। एक मृतक किन्नर है जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। जबकि एक मृतक की पहचान गौरव कुमार के रूप में हुई है।