पिथौरागढ़ के डीडीहाट लोक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर में स्थित स्टोर रूम में आग लग गई। आग की चपेट में आने से स्टोर रूम में रखा सारा सामान राख हो गया। मशक्कतों के बाद फायर कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, जिससे आग फैलने से बच गई।
परिसर में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। आग से लोनिवि विभाग को खासा नुकसान होना बताया जा रहा है। बीते दिवस दोपहर में डीडीहाट के अंबेडकर वार्ड में लोनिवि कार्यालय परिसर में स्थित टिनशैड के स्टोर रूम से धुआं उठता दिखाई दिया। कुछ देर में धुंए के साथ ही आग की लपटें भी दिखाई देने पर आस- पास के लोगों में हड़कंप मच गया।
आग लगने की सूचना पर एसएसबी, पुलिस, फायर टीम व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कतों के बाद आग पर काबू पा लिया पर आग की चपेट में आने से स्टोर रूम में रखा सारा सामान खाक हो गया। जिससे विभाग को खासा नुकसान होना बताया जा रहा है। समस से आग पर काबू पा लेने से आग फैलने से बच गई जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।