देहरादून। उत्तराखंड की STF ने एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स के अंतर्गत नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद ऊधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र से करीब 82 लाख रुपए की कीमत की 275 ग्राम स्मैक के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों की पहचान वीरपाल (34) और शेर सिंह (21) के रूप में हुई है, जिनसे क्रमशः 112 ग्राम और 163 ग्राम स्मैक बरामद की गई। मुख्यमंत्री के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF, नवनीत भुल्लर के निर्देश पर उत्तराखंड के सभी जिलों में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस क्रम में STF कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में पुलभट्टा क्षेत्र के सेल्स टैक्स ऑफिस के पास तस्करों को पकड़ा गया। गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे यह स्मैक बरेली के चन्द्रसेन से लेकर आए थे और इसे ऊंचे दामों पर पुलभट्टा, किच्छा, और रुद्रपुर में बेचने की योजना बना रहे थे। दोनों तस्कर लंबे समय से बरेली, मीरगंज, और फतेहगंज से स्मैक लाकर उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई कर रहे थे।
STF की पूछताछ में अन्य नशा तस्करों के नाम भी सामने आए हैं, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि, इस वर्ष उत्तराखंड STF द्वारा अब तक 6.714 किलोग्राम स्मैक, 19.808 किलोग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, और 300 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद की जा चुकी है। साथ ही, 43 तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया है। एसएसपी STF नवनीत भुल्लर ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस या STF से संपर्क करें। STF के संपर्क नंबर जारी किए गए हैं, 0135-2656202, 9412029536। STF एंटी नार्कोटिक्स टीम में निरीक्षक पावन स्वरुप, SI विपिन चंद्र जोशी, SI विनोद चंद्र जोशी, ASI जगवीर शरण, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, आरक्षी इसरार अहमद, और आरक्षी मोहित जोशी शामिल रहे।