उत्तराखण्ड

ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर सेना का ट्रक हादसे का शिकार, एक जवान की मौत

खबर शेयर करें -

हादसा

टिहरी गढ़वाल जिले में ऋषिकेश बद्रीनाथ नेशनल हाईवे 58 पर देवप्रयाग के पास सेना का ट्रक हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में एक जवान की मौत हो गई। इस हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।

ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर सेना का ट्रक हादसे का शिकार

मिली जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश बद्रीनाथ नेशनल हाईवे 58 पर देवप्रयाग के पास सेना का ट्रक अचानक सड़क पर पलट गया। जिसकी चपेट में आने से एक जवान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सेना का ट्रक गौचर से देहरादून जा रहा था तभी ये हादसे का शिकार हो गया।

गौचर से रायवाला जा रहे थे जवान

बछेलीखाल पुलिस ने हाइड्रा की मदद से ट्रैक के नीचे दबे सेना के जवान को बाहर निकाला और उपचार के लिए देवप्रयाग अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक सेना के जवान की मौत हो चुकी थी। ट्रक में गढ़वाल स्काउट के सूबेदार खुशपाल सिंह सहित कुल चाक जवान बैठे थे जो गौचर से रायवाला देहरादून जा रहे थे।

ट्रक के नीचे आने से हुई जवान की मौत

चालक एनके दर्शन सिंह के मुताबिक एकाएक ट्रक ब्रेक न लगने के कारण चढ़ाई में ट्रैक पीछे आने लगा। जिस पर ट्रक में सवार सभी जवान ट्रक से कूदकर जान बचाने के कोशिश कर रहे थे। लेकिन इसी दौरान ट्रक पलट गया और एक जवान ट्रक के नीचे दब गया। मृतक जवान की पहचान हवलदार शैलेंद्र सिंह 26 राजपूत रेजीमेंट के रूप में हुई है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव