उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-घर के आंगन से किशोर को उठा ले गया तेंदुआ, मौत से परिजनों में मचा कोहराम

खबर शेयर करें -

 

Leopard attacked

प्रदेश में वन्य जीवों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहाड़ से लेकर मैदान तक तेंदुए की दहशत देखने को मिल रही है। कुमाऊं में दो दिन में ही तेदुंए के हमले की तीन घटनाएं सामने आई है। जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई। ऊधम सिंह नगर में एक किशोर को आदमखोर उसके आंगन से ही उठा ले गया।

ऊधमसिंह नगर के नानकमत्ता क्षेत्र में रनसाली रेंज के प्लाट संख्या चार के पास ग्राम बिचवा भूड़ में कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा का घर है। गुरूवार दोपहर में उनका 13 वर्षीय बेटा अपने घर के आंगन में हाथ-मुंह धो रहा था। गुरप्रीत सिंह नल से हाथ धो ही रहा था कि गन्ने के खेत से निकलकर उस पर तेंदुए ने हमला कर दिया।

तेंदुआ गुरप्रीत सिंह की गर्दन पकड़कर उसे खींच कर अपने साथ ले गया। गुरप्रीत का शोर सुन परिजन बाहर आए। उनके शोर मतचाने से आस-पास काम कर रहे ग्रामीण भी वहां आए और खेत की ओर दौड़ पड़े। इतने में तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। घायल गुरप्रीत को परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरप्रीत की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

डॉक्टरों का कहना है कि किशोर के गले की नलियां फट गी थी। जिस कारण बहुत ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई। किशोर की मौत से मां मनजीत कौर, छोटे भाई-बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मृतक किशोर गुरप्रीत कक्षा छह का छात्र था

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव