उत्तराखण्ड

मशरूम खाने के बाद बिगड़ी आधे दर्जन से ज्यादा मजदूरों की तबीयत, अस्पताल में चल रहा इलाज

खबर शेयर करें -


पौड़ी के बीरोंखाल ब्लॉक में जंगली मशरूम को खाने के बाद आधे दर्जन से अधिक मजदूरों की तबियत अचानक बिगड़ गई. तबियत बिगड़ने पर आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.


घटना शुक्रवार सुबह की है. मिली जानकारी के अनुसार फर्सवाडी क्षेत्र में मजदूरी कर रहे श्रमिक बीते दिन पहले जंगल से जंगली मशरूम तोड़कर लाए थे. शुक्रवार सुबह आठ श्रमिकों ने नाश्ते में मशरूम का सेवन किया. नाश्ता करने के बाद अचानक सभी को पेट दर्द, उल्टी, सरदर्द की शिकायत होने लगी.

श्रमिकों की हालत में सुधार
मजदूरों की तबीयत अधिक बिगड़ने पर एम्बुलेंस की मदद से सभी की इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया. मामले को लेकर पौड़ी के सीएमओ प्रवीण कुमार का कहना है कि फिलहाल सभी मजदूरों की हालत स्थिर है. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.