उत्तराखण्ड

बड़ी खबर-लैंडस्लाइड के चलते जोशीमठ में सड़क मार्ग बंद, पोलिंग पार्टियों को हेलिकॉप्टर से पहुंचाया जा रहा गोपेश्वर

खबर शेयर करें -



बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव खत्म हो गए हैं. पोलिंग पार्टियों को चुनाव संपन्न कराने के बाद गोपेश्वर पहुंचना था. लेकिन जोशीमठ में सड़क मार्ग बंद होने के चलते पोलिंग पार्टियों वापसी नहीं कर सकी. गुरुवार को पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री की साथ जोशीमठ से हेलिकॉप्टर से गोपेश्वर पहुंचाया जा रहा है.

बता दें दूरस्थ मतदेय स्थल द्रोणागिरी, जुम्मा, कोषा और अरूडी पटूडी की पोलिंग पार्टियों के लिए हेलिकॉप्टर मंगवाया गया है। हाईवे बंद हुए आज तीसरा दिन है. लेकिन रुक-रुक कर पहाड़ों से बोल्डर नीचे आ रहे हैं. जिसके कारण हाईवे को खोलने में दिक्कत हो रही है.

IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार गुरुवार को राजधानी देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर और चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। बाकी अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही लोगों से भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में ना जाने की सलाह दी है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव