उत्तराखण्ड

रामनगर-वन दरोगा पर नदी पार करने के दौरान मगरमच्छ ने किया हमला

खबर शेयर करें -

रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सर्पदुली रेंज में गस्त कर रहे एक वन दरोगा पर नदी पार करने के दौरान मगरमच्छ ने हमला कर दिया। घायल वनकर्मी को इलाज के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सर्पदुली रेंज के रेंजर बिंदर पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार सुबह वन दरोगा अब्दुल सलाम (55) चार अन्य कर्मचारियों के साथ गश्त पर निकले थे। इसी बीच खिनानौली बीट के पास सभी कर्मचारी रामगंगा नदी पार गस्त करने के लिए नदी को पार कर रहे थे। इसी बीच अचानक मगरमच्छ ने अब्दुल सलाम पर हमला बोल दिया।


मगरमच्छ के हमले के बाद वन दारोगा ने जब शोर मचाया तो साथ में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने अब्दुल सलाम को मुश्किल मगरमच्छ से छुड़ाया। लेकिन तब तक मगरमच्छ दरोगा को जख्मी कर चुका था। आनन-फानन में घायल दरोगा को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां वनकर्मी का उपचार चल रहा है ।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव