अल्मोड़ा उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा वनाग्नि अपडेट-एम्स में भर्ती एक और वनकर्मी ने तोड़ा दम,मृतकों की संख्या हुई 5

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा में 13 जून को बिनसर वन्यजीव विहार में वनाग्नि की चपेट में आने से चार वनकर्मियों की मौत हो गई थी। जबकि चार का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान एक और वनकर्मी ने दम तोड़ दिया। मरने वालों की संख्या पांच हो गई है।

13 जून को वनाग्नि की सूचना पर आठ वन कर्मी वनाग्नि नियंत्रण के लिए गए थे। कुछ किमी पहले विन्सर महादेव मंदिर के आगे चार वनकर्मी वाहन से उतर गए और पहाड के नीचे वनाग्नि की स्थिति देखने लगे। अचानक तेज हवाओं के साथ नीचे से अग्नि की चपेट में आए चार वनकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि चार वनकर्मी घायल हो गए।


चारों वनकर्मियों का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां से सभी को हायर सेंटर एम्स दिल्ली रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान वनकर्मी कृष्ण कुमार (21) ने बुधवार को दम तोड़ दिया है। जबकि भगत सिंह भोज (38), कैलाश भट्ट (44) और कुंदन नेगी (44) का उपचार चल रहा है।