उत्तराखण्ड नैनीताल हल्द्वानी

नैनीताल-यहाँ जेल के समीप जंगल मे आग

खबर शेयर करें -

नैनीताल के जेल के समीप जंगल मे आग लग गई। दमकल विभाग धधकती आग को बुझाने के लिए जुट गई। बताया गया कि किसी उत्पाती ने आग लगाकर छोड़ दी, जिससे आग जंगल मे फैल गई।

नैनीताल से हल्द्वानी जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग में तल्लीताल जेल के समीप घने जंगल में अचानक आग की सूचना आई। मल्लीताल फायर स्टेशन से एक टीम मौके के लिए रवाना हो गई। बताया गया कि जंगल में आग कुछ उत्पाती युवकों द्वारा लगाए जाने की जानकारी मिली।


फायर सर्विस के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर दमकल वाहन से पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। जेल के समीप लगी इस आग से रिहायसी क्षेत्र और जेल को खतरा बनने लगा था, जब आग पर काबू पा लिया गया। फायरमैन डी.बी.आर.सलामत ने बताया कि पोस्ट मॉर्टम हाउस के बगल में लगी आग तेजी से फैल रही थी जिसे पानी की तेज धार से काबू किया गया। आग पर नजर रखकर उसे कंट्रोल किया जा रहा है

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव