कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के 18वें दीक्षांत समारोह में तनुजा डोबवाल को अंग्रेजी विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की। उनके शोध का विषय कथन में बदलते प्रतिमान: गेब्रियल गार्सिया मार्केज़ और सलमान रुश्दी का एक तुलनात्मक अध्ययन। उनको अपना शोध एस.बी.एस डिग्री कॉलेज, रुद्रपुर में डॉ. मनोज कुमार पांडे जी के निर्देशानुसार पूर्ण किया गया है। वो इसका श्रेय अपनी सास स्वर्गीय डॉ. जी.प्रकाश, ससुर, अपनी माता पिता एवं अपने पति मिहिर प्रकाश को देती है।