उत्तराखण्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी- यहां बदमाशों ने वन विभाग के उपकरणों की कर दी चोरी,मचा हड़कंप

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी शहर में भी बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे है। ताजा मामला गौला नदी के खनन निकासी गेट इंदिरा नगर का है। जहां से बदमाशों ने गेट के अंदर रखा सामान का सफाया कर दिया। वन विभाग के उपकरण चोरी होने के बाद से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

बताया जा रहा है कि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौला नदी के इंदिरा नगर खनन निकासी गेट पर चोरों ने देर रात धावा बोल दिया। बताया जा रहा है बदमाशों ने गेट का ताला तोड़कर अंदर रखी दो बड़ी बैटरियां, तीन सीपीयू, कंप्यूटर सहित अन्य उपकरण चुरा ले गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

वन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि सामान चोरी होने के बाद से खनन निकासी कार्य प्रभावित हुआ है। गौला रेंजर चंदन सिंह अधिकारी का कहना है कि चोरों द्वारा करीब दो लाख का सामान चोरी किया गया है। पूरे मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव