जीभ में टांके लगाने के बाद युवक की मौत मामले में मृतक युवक के परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
मृतक के परिजनों ने क्लीनिक के बाहर धरना- प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि चिकित्सकों ने नितिन की जीभ में टांके लगाए। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और पांच दिसंबर को युवक की मौत हो गई। मृतक नितिन के पिता नवल ने चिकित्सक पर गलत उपचार का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
मामले में तीन दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नही होने पर परिजनों ने क्लीनिक के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
सितारगंज में एक युवक की जीभ खाना खाने के दौरान जीभ कट गई। जिसके बाद युवक के परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उसकी जीभ में टांके लगा दिए। जिसके बाद युवक की हालत बिगड़ने लगी। हालत बिगड़ने पर परिजन युवक को दूसरे अस्पताल ले गए। जहाँ इलाज के दौरान युवक ने डैम तो दिया।