उत्तराखण्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी-सेवानिवृत्त सीएमएस के मकान में चोरी की रिपोर्ट हुई इतने दिनों बाद दर्ज

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें पुलिस के द्वारा चोरी का मामला दर्ज करने में लापरवाही की जाने की बात कही जा रही है जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त सीएमएस के मकान में चोरी की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस ने सात दिन बाद दर्ज की है। चोरों का पता लगाना तो दूर खुद के किए जाने वाले काम में भी कोतवाली पुलिस की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है। करायल जौलासाल स्थित राजा रानी विहार निवासी डॉ. मंजू पांडे एक अगस्त को अपनी बेटी से मिलने अमेरिका गई थीं। करीब साढ़े तीन माह बाद जब वे घर लौटीं तो घर के ताले टूटे मिले थे। साथ ही घर में रखे सोना-चांदी के जेवरात, आईफोन, लैपटॉप व घड़ी आदि सामान गायब था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर भी पहुंची और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए छानबीन भी शुरू की लेकिन अभी तक चोरों का कुछ भी पता नहीं चला है। वहीं एफआईआर दर्ज करने में भी कोतवाली पुलिस की लेट लतीफी साफ दिखाई दी। एक नवंबर को पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर आधिकारिक तौर पर इसकी जांच शुरू की है।