उत्तराखण्ड हल्द्वानी

जमरानी नहर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश

खबर शेयर करें -

लालकुआं। यहां के क्षेत्र मोटाहल्दू के धनपुर और जयपुर खीमा के बीच स्थित जमरानी नहर में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, उक्त युवक जयपुर खीमां में ही निवास करता था, तथा मजदूरी आदि का कार्य किया करता था, वह उत्तर प्रदेश का मूल रूप से निवासी बताया जा रहा है।

मौके पर पहुंची हल्दूचौड़ चौकी पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकालने की कार्रवाई के साथ-साथ युवक के मौत के कारण की जांच भी शुरू कर दी है,

पता चला है कि लगभग 40 वर्षीय उक्त युवक आज प्रातः 7 बजे ठीक हालत में था, गांव के एक युवक ने उसे वार्ता भी की, परंतु लगभग 3:30 घंटे बाद उसका संदिग्ध परिस्थितियों में नहर से शव बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव