उत्तराखण्ड नैनीताल

बेतालघाट में जंगली सूअर के हमले में दो लोग घायल, गांव में दहशत का माहौल

खबर शेयर करें -

बेतालघाट ब्लॉक के जाख गांव में जंगली सुअर ने लोगों पर हमला कर दिया। इसमें दो लोग घायल हो गए। सुअर के हमले के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।


बेतालघाट ब्लॉक के जाख गांव में जंगली सूअर के हमले में गांव के ही दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सुअर के हमले के बाद गांव में वन विभाग ने गश्त बढ़ा दी है। ज्यादातर रात के अंधेरे में जंगली सुअर बाहक निकलते हैं। लेकिन दिन में ही गांव के बीचों-बीच पहुंचने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।


सुबह के वक्त गांव के बीचोबीच पहुंचने जंगली सुअरों के पहुंचने से वन विभाग भी हैरान है। सुअर के हमले में घायलों का एसटीएच हल्द्वानी इलाज चल रहा है। नैना रेंज के वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद चंद्र तिवारी ने वन कर्मियों को गांव में गश्त करने निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ग्रामीणों को अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए हैं।

गांव के बीचो-बीच हमले से लोगों में दहशत
इस घटना के बाद से गांव के लोगों में डर का माहौल है। लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें अब दिन में भी अपने घरों से बाहर निकलने में डर लग रहा है। इसके साथ ही बच्चों को स्कूल भेजने तक में खतरा बना हुआ है।