उत्तराखण्ड रामनगर

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी और गर्जिया जोन को पर्यटकों के लिए खुले, पर्यटक उठा सकेंगे जंगल सफारी का लुफ्त

खबर शेयर करें -

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी और गर्जिया जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। अब पर्यटक जंगल सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे। रविवार को कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक और स्थानीय विधायक ने जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


बता दें मानसून सीजन के चलते बिजरानी और गर्जिया जोन बंद किया गया था। जिसे 106 दिन बाद आज रविवार को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की निदेशक डॉ धीरज पांडे और विधायक प्रतिनिधि व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मदन जोशी ने हरी झंडी दिखाते हुए पर्यटकों की जिप्सी को जंगल सफारी के लिए रवाना किया।


पार्क प्रशासन की ओर से आमडंडा गेट को फूल मालाओं से सजाया गया था। इस मौके पर जिप्सी में सवार पर्यटकों का तिलक लगाकर उनका मुंह मीठा कराया गया। तीन महीने बाद कॉर्बेट पार्क के खुलने के बाद पर्यटक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।