उत्तराखण्ड नैनीताल रामनगर

नैनीताल- यहां सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर और 5 नसों को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में किया बर्खास्त

खबर शेयर करें -

रामनगर।यहाँ पर पीपीपी मोड पर संचालित राजकीय चिकित्सालय में तैनात एक डॉक्टर और पांच नर्सों को डयूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में बुधवार को बर्खास्त कर दिया गया है। इन पर मरीजों और उनके तीमारदारों से अभद्रता के आरोप लगे थे।

इसके अलावा अस्पताल की तीन अन्य चिकित्सकों के खिलाफ मिली शिकायतों की भी जांच की जा रही है । रामनगर अस्पताल में आए दिन मरीजों और उनके तीमारदारों से अभद्रता, समय पर उपचार मुहैया नहीं कराने के आरोप लगते रहे हैं। अस्पताल संचालक डॉ. प्रतीक सिंह ने बताया कि अस्पताल में सरकार की ओर से निर्धारित मानकों के अनुरूप मरीजों को सुविधाएं दीं जा रही हैं। बीते दिनों अस्पताल के एक डॉक्टर के मरीज से अभद्रता करने का वीडियो सामने आया था। जांच में आरोप सही मिलने पर आरोपी डॉक्टर और पांचों नर्सों की सेवाएं तत्काल समाप्त कर दी गईं हैं

News100Live Desk
टीम न्यूज़ 100 लाइव