प्रदेश के कई जिलों में बारिश आफत बनकर बरस रह है। भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।अलग-अलग जगहों से भूस्खलन की खबरे सामने आ रही हैं। वहीं सोमवार देर रात पौड़ी जनपद के कोटद्वार में एक स्कूल भूस्खलन की चपेट में आ गया।कोटद्वार के दुगड्डा ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जखमोला ख्वाल में सोमवार देर रात भारी भूस्खलन हो गया। जिसके चलते स्कूल मलबे में दब गया। गनीमत रही हादसा दोपहर में नहीं बल्कि देर रात हुआ। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।जानकारी के मुताबिक मामले को लेकर उपखंड अधिकारी अमित चंद ने बताया कि स्कूल का आधे से ज्यादा हिस्सा मलबे में धंस गया है। इसके चलते बच्चों की छुट्टी रखी गई है। बुधवार से गांव के पंचायत घर में बच्चों की पढ़ाई शुरू की जाएगी।मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार देहरादून, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जनपद में भारी बारिश के आसार हैं। जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।जबकि अन्य जिलों में गर्जन और बिजली चमकने के साथ-साथ कई दौर की बारिश की संभावना है। जिसे देखते हुए संवेदनशील इलाकों में आवाजाही न करने की हिदायत दी है।
Related Articles
हल्द्वानी-कमिश्नर दीपक रावत ने मारा बेस अस्पताल में छापा
खबर शेयर करें -कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत बेस अस्पताल में संचालित डायलिसिस सेंटर पहुंचे. जहां उन्होंने भारी अनियमित्ताएं देखी. जिस पर डायलिसिस सेंटर चलाने वाली आउटसोर्स एजेंसी और अस्पताल के सीएमएस को फटकार लगाई. इसके साथ ही एक महीने का सीसीटीवी फुटेज निकालकर चेक करने के निर्देश दिए. जिससे पता चल सके की डॉक्टर वहां […]
PNB के ATM में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
खबर शेयर करें -देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है । धर्मपुर में स्थित पीएनबी एटीएम में भीषण आग लग गई। आग की लपटे देख क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। घटना बुधवार दोपहर की है। धर्मपुर में स्थित […]
यहाँ भीषण आग से छह मकान जलकर खाक, अब तक नहीं बुझ सकी आग, ली जा रही सेना की मदद
खबर शेयर करें -पुरोला के मोरी ब्लाक के दूरस्थ सालरा गांव में भीषण आग लग गई है। आग में छह आवासीय मकान जलकर खाक हो गए हैं। आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। आग बुझाने के लिए के लिए फायर, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम जुटी हुई है लेकिन अब तक […]