उत्तराखण्ड हल्द्वानी

हल्द्वानी-पत्नी से परेशान पति ने दिया एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी के बुध पार्क में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया इस धरना प्रदर्शन में नितिन जैन ने कहा कि उनकी पत्नी के द्वारा उनके ऊपर मानसिक उत्पीड़न व अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि उनका और उनकी पत्नी का तलाक का मामला हल्द्वानी न्यायालय में विचाराधीन है। उनकी पत्नी गौलापार महाविद्यालय के अंग्रेजी की असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। तथा नितिन जैन का खुद का व्यवसाय है।नितिन जैन द्वारा बताया गया कि शादी के बाद इन्होंने ही पत्नी सुरभि गुप्ता को पी.एच डी करवाई तथा नौकरी लगवाने हरसफ़ल प्रयास किया, नोकरी लगवाने के बाद से सुरभि गुप्ता उनसे लड़ने- झगड़ने लगी और उनपर बेबुनियाद तरह तरह के आरोप लगाने लगी इन दानों का तलाक का मामला मा. न्यायालय में 2018 से चल रहा है
नितिन जैन ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी सुरभि गुप्ता ना तो तलाक दे रही है ना ही किसी प्रकार से समझौता करने को तैयार है। जिस वजह से नितिन जैन मानसिक रूप से पूरी तरह परेशान है। व्यवसाय परिवार हताश परेशान है ह। नितिन का कहना है सुरभि गुप्ता की नौकरी व ट्रासफरों को लेकर कई तरह की जाचे उच्च शिक्षा निदेशालय चल रही है जिनके साक्ष्य नितिन जैन पर है। उन्होंने कहा जल्द ही उच्च शिक्षा मन्त्री व मुख्यमंत्री धामी से इस प्रकरण के सम्बन्ध में न्याय की गुहार लगवाने जायेंगे।उनके साथ धरना स्थान पर – रश्मि लमगडिया, छात्र महासंघ अध्यक्ष गौरव मठपाल, पूर्व छात्रसंघ सचिव योगेंद्र सिंह बिष्ट , संदीप कुक्षल आदि उपस्थित है।

हल्द्वानी के बुध

कुनाल अरोरा
संपादक - News 100 Live
http://www.news100live.com