ओखलकांडा

खनस्यूँ तहसील में महीने में दो बार सर्टिफिकेट बनाने की व्यवस्था के लिये उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

खबर शेयर करें -

खनस्यूँ- जहां पर लंबे समय से तहसील में विभिन्न कार्यों के लिए ग्रामीणों को धारी आना होता था जबकि खनस्यूँ तहसील अस्तित्व में आने के 6- 7 साल हो गए हैं लेकिन इसके बावजूद भी यहां पर खतौनी निकालने या फिर बाकी चलाने के लिए अन्य कुछ कार्य से ग्रामीणों को रहा था लेकिन विवाह प्रमाण पत्र बनाने के लिए आज तक नव दंपति को धारी जाना पड़ रहा है जिसकी वजह से नव दंपति को गाड़ी बुक कराने के साथ वहां पहुंचना पड़ता है
उप जिलाधिकारी योगेश् मेहरा को ओखलकांडा क्षेत्र की समस्याओं को समाधान हेतु ज्ञापन दिया.ओखल कांडा ब्लॉक के समस्त नवविवाहित जोड़े मैरिज सर्टिफिकेट बनाने के लिए धारी के चक्कर काट रहे हैं. इससे उनका धन और समय
अतिरिक्तय खर्च हो रहा है
दूरदराज से लोग गाड़ी बुकिंग करके आ रहे हैं.ग्रामीणों ने कहा कि खनस्यूँ तहसील में मैरिज सर्टिफिकेट बनाने की व्यवस्था की जाए अगर 2 महीने के अंदर ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं होता है तो जनता के साथ धरना दिया जाएगा

कुनाल अरोरा
संपादक - News 100 Live
http://www.news100live.com