देहरादून

सेब से लदा ट्रक पलटने से हुआ हादसा, चालक की मौके पर ही मौत

खबर शेयर करें -

देहरादून में कोटि इछाड़ी डैम के पास सेब से लदा एक महिंद्रा पिकअप के पलटने से हादसा हो गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई।देहरादून के कोटि इछाड़ी डैम के पास महिंद्रा पिकअप पलटने से हादसा हो गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ ने चालक के शव को बरामद कर लिया है।मिली जानकारी के मुताबिक सेब से लदा ट्रक नेरवा हिमाचल प्रदेश से सहारनपुर मंडी जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही ये दुर्घना का शिकार हो गया।पिकअप में एक ही व्यक्ति सवार था जो कि वाहन को चला रहा था। चालक की वाहन के नीचे दबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुधीर पुत्र भगत सिंह के रूप में हुई है। जो कि हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।